श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समीति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है, पत्र में उन्होंने मांग की है की केदारनाथ मंदिर की एक ठिक दूरी पर क्लॉक रुम बनाया जाए.
बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जायज है.और इसी को लेकर मुख्य सचिव को मेरे द्वारा एक पत्र लिखा गया है, जिसमें मैंने एक सुझाव दिया है कि मंदिर की एक निश्चित दूरी पर एक क्लॉक रूम बनाया जाए, क्योंकि कई बार यह देखने को मिलता है कि तीर्थयात्री मंदिर में अपने पशुओं के साथ या फिर मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ प्रवेश कर देते हैं. और इसी को लेकर मैंने सुझाव दिया है कि मंदिर की एक निश्चित दूरी पर एक क्लॉक रूम बनाया जाए. इस क्लॉक रुम में श्रद्धालुओं के गर्भ गृह में प्रवेश से पहले उनकी इसी सामग्री या उनके पालतु जानवरों को रखा जाए.- अजेन्द्र अजय, अध्यक्ष, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समीति