
उत्तराखंड हमेशा से अपनी मातृ शक्ति के लिए पहचाना जाता रहा है। इस छोटे से प्रदेश में महिलाओं का योगदान हमेशा से सर्वोपरि रहा है वही अभी देशभर में नवरात्रि के अवसर पर मां शक्ति के नौ रूपों की पूजा भी की जा रही है, ऐसे में उत्तराखंड में इन दिनों बागेश्वर जिले की रहने वाली रेखा का नाम सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में आ रखा है।
आमतौर पर जब हम उत्तराखंड की बात करते हैं तो उत्तराखंड में जो सबसे कठिन पेशों में से एक पेशा माना माना जाता है हैं वो एक पेशा है उत्तराखंड की कठिन सड़कों पर गाड़ी चलाना और बात तब ज्यादा और कठिन हो जाती है जब एक महिला ड्राइवर इन्हीं पहाड़ी सड़कों पर टैक्सी चलाती हो और ऐसा ही कुछ उत्तराखंड की महिला शक्ति रेखा ने कर दिखाया है। रेखा उत्तराखंड की पहली टैक्सी ड्राइवर है।
आपको बताते चलें की रेखा जनपद बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली हैं जिनका ससुराल रानीखेत के ताड़ीखेत में है रेखा लोहनी पाण्डे टेक्सी ड्राइवर का काम पिछले 2 महीने से कर रही है ।।ये रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस टैक्सी चलाती है।
रेखा के इस बड़े कदम की अब हर तरफ सराहना हो रही है खुद प्रदेश के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने भी रेखा को फोन करके उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
रेखा के इस बड़े कदम के लिए यही कहा जा सकता है कि अगर करने की चाहो तो कोई भी रास्ता कठिन नहीं होता। और कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। स्वरोजगार की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम के लिए रेखा अपने आप में मिशाल है ।