पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी में काश्तकारों के लिए लंबे समय से सरदर्द बन चुके बंदरो की नसबंदी करवाने की लिए अब वन विभाग ने नजीमाबद से बंदर पकड़ने वाले एक टीम को बुलाया है, ये टीम बंदरो को पकड़कर इन्हे चिड़ियापुर ले जाएगी जहां पकड़े गए बंदरो की नसबंदी करवाई जायेगी। बंदरो को पकड़ने वाली 2 दिनों के भीतर 60 बंदरो को पकड़कर चिड़ियापुर भेज चुकी है जहां बंदरो की संख्या में कमी लाए जाने के लिए इनकी नसबंदी करवाई जायेगी। दरअसल काश्तकारों की फसलों को चौपट करने के साथ ही अब बंदर शहर में लोगो पर आए दिन हमला भी कर रहे हैं ऐसे में वन विभाग ने बंदरो की संख्या में कमी लाने के लिए ये कदम उठाया है वन क्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज ललित मोहन नेगी ने बताया की फिलहाल 60 बंदरो को पकड़ा जा चुका है अन्य बंदरो को पकड़ने के लिए भी जल्द प्रयास किए जायेंगे।