विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के सामने कई सारे प्रश्न रखें,और सरकार को घेरने में भी कांग्रेस पीछे नहीं रही। जहां कांग्रेस ने सबसे पहले सरकार से बेरोजगारी को लेकर सवाल पूछा और उसके उत्तर में जो जवाब मिला उसके बाद सदन के अंदर हंगामा हो गया।कांग्रेस ने सवाल पूछा कि पिछले 2 सालों में सरकार ने कितने लोगों को रोजगार दिया है, जिसके जवाब में उत्तर मिला कि सरकार ने सन 2020 में कुल 10 लाख लोगों को रोजगार दिया, जिसमें सीधे तौर पर और अन्य कई तरीकों से भी युवाओं को रोजगार दिलाया गया।वही जो दूसरा जवाब आया उसमें था कि सरकार ने 2021 तक कुल 7 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिलाया। जिसके बाद सदन के अंदर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस के विधायक काजी निजामुद्दीन ने सरकार के उत्तर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब 2020 में सरकार ने कुल 10 लाख लोगों को रोजगार दिलाया था तो आखिर 2021 तक यह रोजगार घटकर 70 लाख कैसे हो सकता है। वो तीन लाख रोजगार आखिर कहां चले गए जो सरकार ने 2020 में सामने रखे हैं।
जब यही सवाल श्रम मंत्री हरक सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने घुमा फिरा के जवाब दिया। लेकिन इतना जरूर था कि सरकार के सामने इस प्रश्न का उत्तर दिखाई नहीं दे रहा था।