उत्तराखंड के मदरसे जल्द ही अत्याधुनिक और मॉडर्न पढ़ाई की तरफ बढ़ने जा रहे हैं। जब से उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने जिम्मेदारी संभाली है तब से वो लगातार इस बात को दोहराह रहे हैं की हम प्रदेश के मदरसों में मॉर्डन टेक्नोलॉजी के साथ विज्ञान से जुड़ी पढ़ाई संचालित करेंगे और अब इस तरफ तेजी से आगे बढ़ते हुए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया की आने वाले साल से में हम 4 मॉर्डन मदरसे संचालित करने जा रहे हैं।मदरसों का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर होगा। साथ हीन एनसीईआरटी के तहत बच्चों को मिलेंगी तालीम इसके साथ ही निजी स्कूलों के भाती होगा ड्रेस कोड।मदरसों में क्लासेस और कैंपस होगी मॉडर्न वक्फ बोर्ड का प्रदेश के 117 मदरसे मॉडर्न करने का लक्ष्य रखा है।