उत्तराखंड में इस बार महाविद्यालयों में CUET के माध्यम से प्रवेश होने हैं। वहीं इस परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी को पूरी कर रखी है। लेकिन अब देहरादून के चार प्रमुख महाविद्यालयों के विद्यार्थी सरकार के इस फैसले को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, और इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा महानगर देहरादून ने देहरादून जिला अधिकारी को एक ज्ञापन दिया है।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में यह ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में कुछ प्रमुख बिंदुओं को चिन्हित किया गया है जिससे विद्यार्थी परेशान हैं।
आपके संज्ञान में लाना चाहते है कि इस वर्ष देहरादून के चार प्रमुख महाविद्यालयो जिसमें डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज. डी.बी.एस (पी.जी.)कॉलेज, एस.जी. आर. आर. (पी.जी.) कॉलेज, एम.के.पी. (पी.जी.) कॉलेज जो कि एच.एन.बी. केन्द्रीय विश्व विद्यालय के अन्तर्गत आते है. प्रथम बार CUET के माध्यम से प्रवेश होने थे, परन्तु हमारे जिले में कई हजार छात्र ऐसे है जो कि CUET का फार्म नहीं भर पाये, क्योंकि जिन विद्यालयों में वह छात्र पढ़ते है ना उनके द्वारा और ना ही महाविद्यालयों/ विश्व विद्यालय द्वारा छात्र / छात्राओं को अवगत कराया गया। इनमें अधिकतर वह छात्र / छात्राए निर्धन एवं मध्यम परिवार से आते है जो हमारे सरकारी स्कूलों से पढ़ते हैं जिनको विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जानकारी नही थी। महोदय, क्योंकि यह महाविद्यालय सरकारी सहायता प्राप्त है तो इनकी फीस कम होने की वजह से छात्र / छात्राएं यहां प्रवेश लेते है। परन्तु CUET में रजिस्ट्रेशन ना होने की वजह से छात्र अपनी आगामी शिक्षा को लेकर परेशान व चिन्तित है।
अतः युवा मोर्चा देहरादून आपसे विनम्र निवेदन करता है कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी देहरादून के इन महाविद्यालयों को CUET से अलग रखा जाए या फिर कुछ छात्र / छात्राएं इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये उनके लिए इन्ही महाविद्यालयों में कोई विकल्प निकाला जाये।