देहरादून:
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इंडी एलाइंस पर हमला बोलते हुए उन्हें कुत्ते का झुंड बता डाला है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंध के घटक दलों को कुत्तों का झुंड करार दिया। उन्होंने कहा है कि भले ही यह उदाहरण आपको अजीब सा लगेगा लेकिन भाव कुछ इस प्रकार है।
इंडिया गठबंधन के घटक दलों को कहा कि जिस तरह से गली में कुत्ते पहले एक दूसरे पर भौंकते है फिर जैसे ही गाड़ी आती है कुत्तों का झुंड इकट्ठा होकर उस पर भौंकने लगता है। उसी तरह इंडिया गठबंधन है।
यह बात भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उस वक्त कही जब देहरादून स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय में वह सभी पांच लोकसभा सीटों के लोकसभा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान मंच पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे।