विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में घमासान तेज हो गया है और अब कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्य मंत्री को सभी के सामने पीट दिया। जिसके बाद राजेंद्र शाह ने आरोप लगाया है कि यह लोग हरीश रावत समर्थक थे और इन्होंने हरीश रावत के कहने पर मेरे साथ बदतमीजी की और पिटाई की।राजेंद्र शाह की पिटाई की वीडियो भी अब वायरल हो रही है क्योंकि सारा घटनाक्रम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कई पदाधिकारियों के सामने घटा है।वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि हम राजेंद्र शाह के साथ कुछ भी गलत नहीं करना चाहते थे जबकि हम उनका सम्मान करते हैं वह हमारे पिता समान है इसी दौरान जब उनसे बातचीत करने लगे तो उन्होंने हमारे साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। और कहने लगे क्या हरीश रावत तुम्हारा बाप है जिसके बाद हमने अपना आपा खो दिया।