लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। और इसी बीच बीजेपी में ज्वाइनिंग का दौर भी जारी है। आज बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली । वहीं पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के छोटे बड़े नेताओं को मिलकर 10 हजार से ज्यादा नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। और जॉइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के नेताओं को खुला आमंत्रण दे रखा है। साथ ही कांग्रेस के विधायकों को भी यह ऑफर दे रखा है की अगर वो बीजेपी ज्वाइन करते हैं तो उन्हें चुनाव लड़ाकर फिर से उनकी ही विधानसभा से बीजेपी का विधायक बनाकर सदन में भेजा जाएगा। और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ये ऑफर कई कांग्रेस के विधायकों को पसंद आता भी दिख रहा है।
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले 4 कांग्रेसी विधायक और बीजेपी में जा सकते हैं जिसमे हरिद्वार लोकसभा से 2 विधायक, नैनीताल लोकसभा से एक विधायक, अल्मोड़ा और टिहरी लोकसभा से भी एक विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
बीजेपी में ज्वाइनिंग को लेकर कांग्रेस के विधायकों की बीजेपी हाई कमान से लगभग बात तय हो चुकी है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा है की हम उन्हीं को बीजेपी में लेंगे जिनके आने से कुछ फायदा होगा और जो बीजेपी की आइडोलॉजी में फिट बैठ पाएंगे।