किच्छा, ऊधम सिंह नगर
उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर प्रदेश में चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत किच्छा कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। किच्छा कोतवाली पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित 300 इंजेक्शन सीसी के साथ कांग्रेसी नेता छत्रपाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बंगाली कॉलोनी आजाद नगर किच्छा को रुद्रपुर बाईपास से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कांग्रेसी नेता छत्रपाल सिंह ने बताया कि बरेली जिले से प्रतिबंधित इंजेक्शन सीसी लाकर ऊधम सिंह नगर एवं कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में इसकी सप्लाई अपनी कार संख्या यूके 06 बीसी 2909 से करता था जोकि एक लग्जरी कार है,लग्जरी कार होने के कारण किसी को मुझ पर शक नहीं होता था। सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी छत्रपाल पुत्र बलदेव निवासी बंगाली कॉलोनी आजाद नगर किच्छा अपने लग्जरी कार संख्या यूके 06 बीसी 2909 से प्रतिबंधित इंजेक्शन सीसी का अवैध धंधा कर रहा है जिसके बाद लगातार उस पर नजर रखी जा रही थी 23 अप्रैल की रात्रि लगभग 1:00 बजे एडीटीएस एवं कोतवाली पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत रुद्रपुर बाईपास रोड के निकट कार की डिग्गी से 2 एमएल के 200 इंजेक्शन एवं 10 एमएल के 100 इंजेक्शन बरामद किए,आरोपी छत्रपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी 45 इंजेक्शन ओं के साथ आरोपी छत्रपाल एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।