COvid 19 ने जितना कहर पहली लहर में मचाया था उससे ज्यादा दूसरी लहर में मचाया, ऐसे कई परिवार थे जिन्होंने अपनो को खो दिया, किसी ने पिता खोया तो किसी बेटा और किसी ने मां और इसकी भरपाई कोई भी नही कर सकता। लेकिन प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक अच्छा फैसला लिया है और इसके तहत कोविड-19 से जिस भी परिवार में मृत्यु हुई है उसे प्रदेश सरकार 50 हजार का मुआवजा देगी। यह सहायता ‘राज्य आपदा मोचन निधि’ से प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को आवेदन के 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।