देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारिकरण का काम चल रहा है और इसी के तहत न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी हो रहा है. वहीं पर्यटन एवम् लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को काम में हो रही खामियों के बारे में भी बताया. वहीं सतपाल महाराज ने अधिकारियों को पर्यटन की दृष्टि से भी एयर पोर्ट को विकसित करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर में वैदिक मंत्रों के साथ-साथ गंगा, यमुना और सरयू जैसी पवित्र नदियों की स्तुति से संबंधित चित्रण किया जाना चाहिए। साथ ही गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र सहित ऋग्वेद एवं यजुर्वेद की रीचाओं को भी अंकित करना चाहिए ताकि विश्व से आने वाला पर्यटक इस देवभूमि से एक आध्यात्मिक संदेश लेकर जाए।