देहरादून में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, मामला एक कुत्ते से जुड़ा है, जहां पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है। आखिर क्या है मामला क्यों हुआ 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज बताते हैं आपको
आपने बहुत क्राइम थ्रिलर देखे होंगे जिनमें आरोपी पहले किसी की हत्या करता है और उसके बाद सबूत को मिटाने के लिए लाश को गायब कर देता है और आखिर में आरोपी को पुलिस पकड़ भी लेती है। वही देहरादून में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर 5 लोग एक हत्या करते हैं और उसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को दफना भी देते हैं लेकिन यहां पर यह मामला किसी आदमी के साथ नहीं मिला है कि मामला एक कुत्ते के साथ जुड़ा है। देहरादून में आईबीटी परिसर के भीतर एक सफेद रंग के कुत्ते की बेरहमी से हत्या के आरोप मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उन पर आरोप है कि उन्होंने आईएसबीटी परिसर के भीतर कुत्ते की पहली बेरहमी से हत्या की और उसके बाद सबूत नष्ट करने की नियत से कुत्ते की लाश को परिसर में ही दबा दिया। कुत्ते की हत्या और शव को दफनाए जाने की सूचना जैसे ही पशु प्रेमी राजकुमार सूरी को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस में शिकायत करने के बाद साक्ष्य को लेकर जब राजकुमार सूरी से पूछा गया तो उन्होंने जिस जगह पर कुत्ते कि लाश को दफनाया गया था उस जगह पर पुलिस को लेकर गए और आखिर में कुत्ते की लाश मिल गई।
राजकुमार सूरी
https://youtu.be/_OluwM_5ktU
पशु प्रेमी राजकुमार सूरी का कहना है कि इस पूरे मामले में उन्हें पुलिस का पूरा साथ मिला है, वहीं co City भास्कर शाह ने बताया की कुत्ते के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।
बाईट – भास्कर शाह, co सिटी देहरादून
https://youtu.be/Ly83tFB9IYE
कुत्ते की हत्या के मामले में मुकदमा का यह पहला मामला राजकुमार सूरी के सामने नहीं है, इससे पहले भी वह एक मामले में कुछ लोगों को सजा दिलवा चुके हैं, इसलिए उन्हें इस बार भी उम्मीद है कि जिस तरीके से बेजुबान जानवर की हत्या की गई है,तो इस मामले भी आरोपियों को सजा होगी।