देहरादून में ट्रैफिक जाम से ही निजात लाने के लिए रिस्पना और बिंदाल पर प्रस्तावित दो एलिवेटेड रोड के बाद अब करीब 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
सचिव PWD पंकज कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि हरिद्वार और दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को कनेक्ट करने के लिए यह एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जिसकी ड्राइंग फाइनल हो चुकी है। इस पर भारत सरकार की भी सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। यह एलिवेटेड कॉरिडोर हरिद्वार से आने वाला ट्रैफिक मोकमपुर फ्लाईओवर से अजबपुर पर उतरेगा, जबकि दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को देखते हुए आशारोड़ी से फोर लाइन एलिवेटेड कॉरिडोर भी अजबपुर पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक फोरलेन पोर्शन नेहरू कॉलोनी की तरफ भी आएगा। बताया कि वर्तमान में चार लेने रोड नीचे तो है, लेकिन उस पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव है जिसको देखते हुए यह एलिवेटेड कॉरिडोर प्रपोज किया गया है।
पंकज कुमार पांडे, सचिव PWD