आपने फर्जी नंबर की गाड़ियां तो शायद देखी होंगी इसके साथ ही आपने फिल्मों में भी खूब देखा होगा कि विलन जब किसी बड़ी चोरी को अंजाम देता है तो वह नकली नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर चोरी को अंजाम देता है या फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देता है। लेकिन जब यह किसी आम व्यक्ति के साथ हो जाए कि उसकी गाड़ी का नंबर जोकि कोई और अपनी गाड़ी में लगा कर घूम रहा है, और वह भी एक बार नहीं बल्कि कई महीनों से आराम से उस नंबर को लेकर घूम रहा है। साथ ही पुलिस ऑनलाइन चालान भी उस व्यक्ति को ही भेज रही है जिसकी गाड़ी का यह नंबर है जबकि ट्रैफिक रूल वह व्यक्ति तोड़ रहा है जो कि बिना किसी के डर के दूसरे के नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहा है।
शायद आपको अभी तक समझ में कुछ नहीं आ रहा होगा अब आपको विस्तृत में बताते हैं क्या है
मामला देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर विशाल का है, डॉक्टर विशाल के पास Volkswagon Ameo है जिसका नंबर है UK07BY0954 वहीं दिल्ली की सड़कों में खुलेआम एक महिंद्रा की XUV500 घूम रही है, और वह गाड़ी डॉ विशाल की गाड़ी के नंबर लगाकर दिल्ली की सड़कों में बेफिक्र होकर घूम रही है।

आप देख सकते हैं फोटो में साफ नजर आ रहा है कि जो गाड़ी का नंबर डॉक्टर विशाल का है वही नंबर महिंद्रा का फर्जी व्यक्ति भी इस्तेमाल कर रहा है।इतना ही नहीं डॉक्टर विशाल के पास बकायदा दिल्ली में ट्रैफिक रूल तोड़ने का दो बार ऑनलाइन चालान भी आ चुका है इन दोनों ही ऑनलाइन चालान में साफ नजर आ रहा है कि महिंद्रा की XUV500 गाड़ी ही रूल तोड़ रही है लेकिन चालान डॉ विशाल के पास आ रहा है जबकि डॉ विशाल के पास महिंद्रा की यह गाड़ी है ही नहीं उनके पास Volkswagon Ameo है जो कि उत्तराखंड देहरादून के आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
साथ ही डॉ विशाल का एक बार कॉल भी कर चुका है जबकि जिस वक्त उनका टोल कांटा है वह उस वक्त अपने घर पर ही मौजूद थे और टोल एक बार फिर से महिंद्रा की XUV500 का ही कटा है।

साथ ही डॉक्टर विशाल कहते हैं कि मैं आज तक कभी अपनी गाड़ी को लेकर दिल्ली गया ही नहीं हूं। डॉ विशाल इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कर चुके हैं बावजूद इसके अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है और एक बार फिर से डॉक्टर विशाल के पास ऑनलाइन चालान भेज दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि डॉक्टर विशाल की गाड़ी का जो नंबर इस्तेमाल दिल्ली की सड़कों पर हो रहा है अगर उस व्यक्ति ने किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे दिया तो इसको लेकर डॉक्टर विशाल को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और जब डॉक्टर विशाल इसकी शिकायत कर चुके हैं तो दिल्ली पुलिस क्यों नहीं समाधान कर रही है।


