दून हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ निधि उनियाल का मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जहां उनके ट्रांसफर पर रोक लगा दी तो दूसरी तरफ एक जांच भी बैठा दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले की अब सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
जहां कल तक सोशल मीडिया पर हर कोई इस मामले को एक गंभीर विषय बता रहा था और इसे अधिकारी की हनक तो डॉक्टरों की लाचारी से भी जोड़कर देख रहा था। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आई बाढ़ जैसे विचारों के बीच में हर कोई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस विषय में कठोर निर्णय लेने की मांग कर रहा था जिसके बाद मामले को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया और एक जांच कमेटी बैठा दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जांच कमेटी बैठाने के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है और उनके लिए गए एक्शन पर आम लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं।
राजेंद्र तोमर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले को शानदार निर्णय जहां बता रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रकाश रावत मुख्यमंत्री के कदम का स्वागत कर रहे हैं दूसरी तरफ अनुज भट्ट भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दे रहे हैं।
यह सभी सोशल मीडिया पर वह आम लोग हैं जो लगातार इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जांच की मांग कर रहे थे।
वही सोशल मीडिया पर अब यह मांग भी उठने लगी है कि जब तक आईएएस अधिकारी के ऊपर जांच चल रही है तब तक उन्हें उनके पद से हटा देना चाहिए।
जिन लोगों को इस प्रकरण के बारे में नहीं पता है उन्हें हम बताते हैं कि दून मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ निधि उनियाल ने अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडे के घर पर उनकी पत्नी को देखने गई थी। इस दौरान डॉ पंकज पांडे की पत्नी ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें कई गलत बातें बोली जिसके बाद वह उन्हें बिना देखे ही वापस दून मेडिकल कॉलेज लौट आई इसके बाद उनके उच्च अधिकारियों ने अधिकारी की पत्नी से माफी मांगने की बात कही लेकिन डॉ निधि उनियाल ने माफी मांगने से मना कर दिया और कहा जब मेरी गलती नहीं है तो मैं माफी नहीं मांगी और उसके कुछ समय बाद ही डॉ निधि अग्रवाल का ट्रांसफर कर दिया गया इसी से नाराज होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री को भी एक चिट्ठी लिख दी।