शिविर में मुख्य अतिथि सचिव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार सुनील बड़थ्वाल, सचिव श्रम विभाग उत्तराखंड चंदेश यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने महिलाओं को श्रम विभाग से संबंधित विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं, शिविर में कई अवस्थाएं भी देखने को मिली। शिविर के दौरान आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाडा, पयासू आदि गांवों से पहुंची महिलाओं ने अधिकारियों से करीब 4 घंटे चले शिविर के दौरान पेयजल से लेकर रिफरेसमेंट ना दिए जाने की व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि अधिकांश महिलाओं को पानी व रिफरेसमेंट से वंचित रहना पड़ा। वहीं दूसरी ओर बाडा की रिंकी देवी ने कहा कि दो साल पूर्व किए गए सिलाई प्रशिक्षण का आज उन्हें कार्यक्रम के दौरान प्रोत्साहन दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। जिसको लेकर दूरस्थ क्षेत्रो से महिलाएं सुबह ही अपना कामकाज छोड़कर शिविर में आई थी लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कई महिलाओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई।