परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को आज पूरे भारतवर्ष में सुना गया उसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस चर्चा को राजकीय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में सुना। चर्चा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बच्चों को परीक्षा में मोटिवेट करने के लिए उपाय बताएं निश्चित तौर पर सभी विद्यार्थियों को उस पर अमल करना चाहिए और उसको अपने जीवन में डालना चाहिए ताकि जो भारत के उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है उसमें हम सफल हो सके। साथ ही बच्चों को जो परीक्षाओं में तनाव से भी छुटकारा मिल सके। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों वह गुरुजनों को भी सलाह दी है उनको भी इस पर पूर्ण विचार करना चाहिए वह भविष्य में बच्चे किस तरीके से निसंकोच बिना तनाव के परीक्षा दे सके उस पर अमल करना चाहिए।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बाद जब विद्यार्थियों से इस बारे में बात की गई तो बच्चों में एक अलग जुनून व उत्साह देखने को मिला साथ ही बच्चों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा कही गई सभी बातों को हम अपने जीवन में उतारेंगे और जो भी मूल मंत्र दिए हैं निश्चित तौर पर उस राह पर चलने की कोशिश करें
परीक्षा पर चर्चा में प्रधानमंत्री ने सभी विद्यार्थियों अभिभावकों व शिक्षकों को अपने विचारों के माध्यम से समझाने की कोशिश की जिस पर शिक्षकों का कहना है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए वक्तव्य को निश्चित तौर पर हमें अपने कर्म में ढालना चाहिए ताकि भविष्य में विद्यार्थी परीक्षाओं को परेशानी न समझ कर खुशाल तरीके से परीक्षा में बैठे हर सफल तरीके से अपने भविष्य को उज्जवल बना सके।