बाजपुर चीनी मिल के समीप अज्ञात चोरों ने किराने की दुकान की दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. अकसर आपने फिल्मों में इस तरह की घटनाएं देखी होंगी, लेकिन बाजपुर में इस घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया. घटना की सूचना मिलते ही पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, वहीं दुकान मालिक ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की। बता दें कि बाजपुर में चोरी की घटनाएँ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं.
चोरों ने रविवार देर रात दुकान के पीछे की दीवार काटकर दुकान में रखी हजारों की नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिय.। चोरी की जानकारी तब पता चली जब दुकान स्वामी अर्पित गोयल दुकान को खोलने के लिए पहुंचा। जहां दुकान स्वामी ने दुकान में सामान को बिखरा हुआ पाया. जिसके बाद दुकान स्वामी ने घटना की जानकारी तत्काल पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह और पुलिस टीम को दी सूचना मिलते ही पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह और पुलिस के मौके पर पहुंच गए. वही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.