हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के राजा बिस्कुट चौक के पास बने स्क्रैप के गोदाम में भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया आगजनी की सूचना तत्काल सिडकुल स्थित दमकल विभाग को दी गई जिसके चलते दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका स्क्रैप गोदाम के मालिक सुनील गुप्ता का कहना है कि गोदाम में हुई आगजनी से 13 लाख रुपए से ऊपर का नुकसान हुआ है जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जलकर खाक हो गई स्क्रैप गोदाम मालिक सुनील गुप्ता का यह भी कहना है कि आग लगी नहीं लगाई गई है गोदाम मालिक ने बताया कि तसले में आग लगाकर छोड़ दी गई थी जिससे आसपास की झाड़ियों में आग लगी और आग धीरे-धीरे गोदाम तक पहुंच गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया उन्होंने बताया कि आगजनी की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई जिसके चलते 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।