विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है और इस हार के साथ ही कांग्रेस गणेश गोदियाल को भी हार का सामना करना पड़ा, गणेश गोदियाल को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बहुत ही कम सिर्फ 274 वोटों से हराया बावजूद इसके हर कोई गणेश गोदियाल की तारीफ जरूर कर रहा है।
गणेश गोदियाल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी चुनाव से कुछ महीने पहले ही दी गई बावजूद इसके गणेश गोदियाल ने संगठन को काफी मजबूत बनाया और जिस वक्त उन्होंने अपनी विधानसभा में चुनाव की तैयारी करनी थी उस वक्त गणेश गोदियाल दिल्ली और देहरादून में टिकट बंटवारे को लेकर मैराथन में व्यस्त हो रखे थे। और की बड़ी वजह रही जिससे गणेश गोदियाल अपने क्षेत्र में सही से प्रचार-प्रसार भी नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वही इस हार के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के चुनाव प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने गणेश गोदियाल से माफी मांगी है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है और उसमें उन्होंने गणेश गोदियाल से माफी मांग रखी है।