उत्तराखंड के तेज तर्रार नेताओं में से एक हरक सिंह रावत पिछले कुछ समय से ठंडे हो रखे हैं, ना वो किसी बड़े कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं ना ही कांग्रेस कार्यालय में ही जा रहे हैं. वहीं आज हरक सिंह रावत के घर में कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा लग गया इस दौरान उन्होंने एक साथ बैठकर चाय पानी तो पी ही साथ ही हरक सिंह रावत ने हरीश रावत पर भी निशाना साध लिया और कह दिया की जो वो कर रहे हैं वो तो कोई नया नेता भी नही करता.
वहीं हरक सिंह रावत इतने में ही नही रुके उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक के उपर इशारों ही इशारों में निशाना साध दिया. हरक सिंह रावत ने कहा की आज विपक्ष कमजोर हो रहा है.
देश हो या फिर प्रदेश हो लोकतंत्र तभी मजबूत रह सकता है जब विपक्ष मजबूत हो और आज दुर्भाग्य से ऐसा महसूस हो रहा है कि फिर चाहे उत्तराखंड में हो या देश में हो जिस तरह से विपक्ष कमजोर दिखाई दे रहा है और ऐसे में हम प्रदेश के एक नागरिक होने के नाते सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते यह हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र को हम कमजोर ना होने दें।
जब हरक सिंह रावत से यह सवाल पूछा गया है कि वह कांग्रेस के कार्यक्रमों से भी दूरी बनाए हुए हैं तो उन्होंने कहा कि मैं जब शुरुआत करता हूं तो रुकता नहीं हूं और मैंने यही सोच कर कि आराम से करेंगे क्योंकि 20 साल लगातार संघर्ष किया है सड़कों पर रहे हैं सरकार में रहे हैं तो मैंने यही सोचा कि कुछ समय थोड़ा सा व्यक्तिगत चिंतन करने के लिए समय निकाला जाए।
हरक सिंह रावत