उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है और अगर यह फैसला सही से धरातल पर आता है तो आने वाले दिनों में इसका फायदा उत्तराखंड के दूरदराज बैठे आम आदमी को मिलने वाला है….
स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि पहाड़ में ड्यूटी पर जाने वाले चिकित्सकों को अब 50% ज्यादा वेतन दिया जाएगा। जब हम उत्तराखंड की बात करते हैं तो यहां पर सरकारी कर्मचारी पहाड़ों में सेवा नहीं देना चाहते हैं, और खासतौर पर जब हम चिकित्सा क्षेत्र की बात करते हैं तो यहां स्थिति और भी ज्यादा गंभीर है यहां पर डॉक्टर किसी भी हालात में पहाड़ों में सेवा नहीं देना चाहते हैं और हर कोई अपना अटैचमेंट मैदानी भागों में करवाने के लिए लाइन में लगा रहता है….
वहीं अब इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा फैसला किया है और इस फैसले के तहत दुर्गम और अति दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में ड्यूटी करने वाले सरकारी डॉक्टरों को सरकार सुगम में तैनात डॉक्टरों के मुकाबले 50% से ज्यादा वेतन देगी इसको लेकर पूरी रूपरेखा 1 साल में तैयार कर दी जाएगी… इसको लेकर क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव तैयार है और उसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी भी मिल जाएगी…
इसकी कई सारी वजहें भी हैं,