पौड़ी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज सर्किट हाउस में बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना उन्होंने कहा कि चुनाव में जो भी खामियां थी उन सब में चर्चाएं की गई, साथ ही पार्टी अब नए सिरे से जनता की समस्याओं को लेकर मुखर होगी, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आवाहन भी किया, प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता भी की उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि चंपावत उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कड़ा मुकाबला देने के लिए पार्टी एक-दो दिन के अंदर अपने प्रत्याशी का चयन कर मैदान में उतारेगी वही उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भले ही पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बन चुके हैं लेकिन वह एक हारे हुए सिपाही हैं जिन्हें फिर से हराने के लिए कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर इस समय लगाने वाली है