किडनी के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल प्रसाद भट्ट देहरादून में में दो दिवसीय निःशुल्क किडनी कैंप का करेंगें आयोजन, साथ ही प्रत्येक माह में 4 दिन ओ०पी०डी० की सेवाएं भी देंगे।
डॉ अनिल प्रसाद भट्ट एमबीबीएस एमडी डीएम (एम्स दिल्ली) वर्तमान में जेपी हॉस्पिटल नोएडा, यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा एवं होली फैमिली हॉस्पिटल न्यू दिल्ली के नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सीनियर कंसलटेंट हैं।
डा भट्ट मूलतः टिहरी जनपद के बडियारगढ़ क्षेत्र के मूल निवासी हैं एवं उनकी स्कूली शिक्षा उत्तरकाशी में संपन्न हुई है तत्पश्चात जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमबीबीएस एवं एमडी करने के पश्चात सवोच्च चिकित्सा संस्थान एम्स दिल्ली से किडनी रोग एवं किडनी ट्रांस्प्लांट में विशेषज्ञता हासिल की है। डॉ० भट्ट ने मैक्स हॉस्पिटल मोहाली में भी अपनी सेवाएं प्रदत्त की हैं। वर्तमान में डॉ भट्ट के नेतृत्व में जेपी हॉस्पिटल नोएडा, यथार्थ हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा एवं होली फैमिली हॉस्टिपल नई दिल्ली के नेफ्रोलॉजी विभाग का संचालन किया जा रहा है, जिसमें अभी तक 1000 से अधिक भारतीय एवं विदेशी मरीजों का किडनी ट्रांस्प्लांट किया जा चुका है। डा भट्ट द्वारा रिनाकेयर सेंटर फॉर किडनी डिजिज की स्थापना की गई है जिसके तहत नोएडा में उनके नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा 4 डायलिसिस सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में डॉ० भट्ट एवं उनकी टीम द्वारा प्रतिमाह 5000 से अधिक किडनी मरीजों का सफल डायलिसिस किया जा रहा है। आने वाले समय में डॉ० भट्ट द्वारा उत्तराखण्ड में भी सेवाएं दी जायेंगी, जिसके तहत ओपीडी एवं डायलिसिस यूनिटों की स्थापना की जायेगी। डॉ० भट्ट द्वारा अपनी टीम के साथ 26-27 जनवरी समय सुबह 11 बजे से दिन 3 बजे तक निःशुल्क शिविर का आयोजन भट्ट प्लाजा, 819/8, इन्दिरा नगर कॉलोनी, वंसत विहार, देहरादून में किया जा रहा है जिसमें किडनी संबंधित मरीज आकर निःशुल्क सेवाएं ले सकते हैं साथ ही डॉ० भट्ट नियमित रूप से महीने के 4 दिन द्वितीय एवं चतुर्थ रविवार को सांय 5 बजे से 8 बजे तक अपना परामर्श देंगें।
डॉ० भट्ट के सहपाठी और उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक रजनीकांत सेमवाल जी ने बताया कि डॉ० अनिल प्रसाद भट्ट विगत लम्बे समय से स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन के तहत स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल धर्मावाला देहरादून, गंगोत्री, उत्तरकाशी एवं स्वामी राम प्रकाश हॉस्पिटल हरिद्वार म प्रत्येक माह निःशुल्क कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए मिशन द्वारा उनको 2020 में सेवारत्न से भी सम्मानित किया गया है।
26-27 जनवरी को आयोजित होने वाले निःशुल्क शिविर में उत्तराखंड के प्रसिद्ध व्यक्तियों एवं डॉक्टरों की उपस्थिती भी रहेगी।