बाजपुर चीनी मिल की बड़ी इकाई शुरू नहीं होने पर किसानों ने चीनी मिल में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जहां किसानों ने चीनी मिल के चीफ इंजीनियर को बंधक बना लिया। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल के चीफ इंजीनियर और जीएम को खरी-खोटी सुनाते हुए चीनी मिल को तत्काल शुरू करने की मांग की। बता दें कि बाजपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने के 9 दिन बाद भी चीनी मिल की बड़ी इकाई शुरू नहीं हुई है। चीनी मिल की बड़ी इकाई को शुरू करने की मांग को लेकर किसानों और चीनी मिल के अधिकारियों के बीच लगातार गहमागहमी बनी हुई है। इसी के चलते दर्जनों किसान चीनी मिल पहुंचे जहां किसानों ने चीनी मिल की बड़ी इकाई के शुरू नहीं होने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही मौके पर पहुंचे चीनी मिल के चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार को किसानों ने बंधक बना लिया और जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके उपरांत किसानों ने चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह टोलिया का घेराव किया और चीनी मिल को तत्काल शुरू कराने की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि 9 दिन चीनी मिल शुरू होने के बाद मात्र 40 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हुई है जबकि बाजपुर चीनी मिल 40 हजार कुंतल गन्ने की पेराई 1 दिन में कर सकती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीनी मिल की मरम्मत के लिए आए दो करोड़ रुपए की अधिकारियों ने बंदरबांट की है। जिससे चीनी मिल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुकी है। वहीं चीनी मिल के जीएम कैलाश सिंह टोलिया ने कहा कि चीनी मिल में कुछ तकनीकी कमियों की वजह से पेराई शुरू नहीं हो पा रही थी जिन्हें दुरुस्त कर दिया गया है और चीनी मिल की पेराई सही तरीके से चलाने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं।