भाजपा के हुए किशोर,
बताई वजह क्यों गए कांग्रेस में
मैने हमसे सरोकारों की राजनीति की है
मेरा और टिहरी गढ़वाल का सरोकार है, आज जो भी हूं टिहरी की वजह से हूं।
पीएम मोदी ने 2014 में कहा गंगा ने उन्हें बुलाया है,
, आज गंगोत्री से कासी तक काम हुआ है।
चुनाव है और मेरी भावना जो है,और मेरी भावनाओं को यहां से संरक्षण मिलेगा
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है,जल जंगल की मुहीम को संरक्षण मिलेगा
मैं किसी की आलोचना नही करूंगा, मैं उनका धन्यवाद देता हूं। मैने कभी किसी विचारधारा का विरोध नही किया
आरएसएस का काम मैने जो देखा मैं उससे प्रभावित हुआ,और आज बीजेपी में हूं
मैने पीएम को एक पत्र लिखा था, मैं नही डरता हूं किसी से।