कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने जैसे ही बीजेपी ज्वाइन की तो भाजपा ने उन्हें टिहरी से विधानसभा चुनाव का टिकट दे दिया, और इस टिकट के लिए भाजपा ने अपने ही विधायक धन सिंह नेगी का टिकट काट दिया, धन सिंह नेगी का टिकट कटने के बाद उन्होंने किशोर उपाध्याय के उपर 10 करोड़ में भाजपा का टिकट खरीदने का आरोप लगाया और कांग्रेस ज्वाइन कर ली. जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें अपना टिकट दे दिया.
दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे की पार्टी से चुनाव लड़ा और अब 10 मार्च को ही पता चलेगा की नतीजा क्या रहता है. लेकिन ये मामला यहीं पर नहीं रुक जाता अब किशोर उपाध्याय ने धन सिंह नेगी को अपने वकील के माध्यम से मानहानि का नोटिस भेज दिया है और तीन दिन के अंदर माफी मांगने की बात कही है. यह मांफी धन सिंह नेगी द्वारा 10 करोड़ रुपए में भाजपा का टिकट खरीदने की बात सार्वजनिक तौर पर कहने को लेकर भेजा गया है