पौड़ी में सरकारी कर्मचारी संग़ठन ने प्रदेश में नई सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और एनएचएम कर्मचारियो के हित मे फैसला लेने की मांग की है कर्मचारी संगठन को उम्मीद है की इस बार कर्मचारियो के हित मे भाजपा अपने इस कार्यकाल में अहम फैसला जरूर लेगी, कर्मचारियो कहना है कि उन्हें उम्मीद है जिस पर प्रकार अन्य राज्य पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू किया है उसे ध्यान में रखकर प्रदेश में नई सरकार भी अहम फैसला उत्तराखंड में लेगी मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संगठन के सचिव संजय नेगी ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायको को बधाई दी है और प्रदेश की उम्मीदों में खरा उतरने की आश लगाई है जबकी कोविड काल मे भी अपने कार्य और दायित्व को बखूबी निभा रहे एनएचएम स्वास्थ कर्मियों के हित मे उचित फैसला लेने की उम्मीद भी जताई है जिससे सभी कार्मिको का भविष्य सुरक्षित हो सके।