उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की तरफ से दंगा विरोधी कानून को मंजूरी देने के बाद जहां एक तरफ सत्ता दल भाजपा में खुशी की लहर है तो दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस नाराज़ आ रहा है। इस बात पर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार की मंशा और नीयत स्पष्ट होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जो पहल की है उसमें कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं कि इस कानून से सरकार निर्दोष लोगों पर प्रतिशोध की भावना से कार्यवाही न करे।