भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई से लेकर नरेंद्र मोदी तक की सरकार को याद किया, उन्होंने अपने प्रेस की शुरुआत 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर की, मदन कौशिक ने कहा की बीजेपी के सभी प्रत्याशियों ने अपना नॉमिनेशन करवा लिया है. वहीं उन्होंने कहा की जीन सीटों पर कुछ परेशानी खड़ी हो रही है जो भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी से नाराज चल रहे थे उन्हें मना लिया गया है, और बाकि जो अभी भी नाराज हैं उन्हें भी मना लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा की अटल जी ने उत्तराखंड को बनाया और मोदी जी आज इसे संवार रहे हैं. कांग्रेस ने कभी ने नही चाहा की उत्तराखंड एक अलग राज्य बने. वो इस राज्य के हमेशा से विरोधी रहे हैं. रामपुर तिहारे गोली कांड को याद करते हुए कहा की जब रामपुर में गोली कांड हुआ था तब कांग्रेस की सरकार थी और वो मौन थे.
सुने- क्या कहा मदन कौशिक ने