उत्तराखंड में शिक्षकों के ट्रांसफर नीति को लेकर लगातार शिक्षा विभाग अपना खाका तैयार कर रहा है, जहां बड़ी संख्या में अध्यापक चाहते हैं की उनको मैदानी क्षेत्रों में ही विद्यालय मिले और दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में उन्हें ना जाना पड़े, इसको लेकर वो हर संभव कोशिश भी करते हैं वहीं इसकी वजह से देखने को मिलता है की बड़ी संख्या में वो शिक्षक जो सालों से दुर्गम में अपनी सेवा दे रहे हैं वो सुगम में नही आ पाते हैं. वहीं शिक्षा विभाग अब एक नई ट्रांसफर नीति पर काम कर रहा है. शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया की हमने 15 फीसदी शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए हैं साथ ही हम चार राज्यों की ट्रांसफर नीति का अध्ययन भी कर रहे हैं.