प्रदेश में अब चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगी रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है। कोरोना की वजह से जहां चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या को सीमित कर रखा था, और उसी के तहत केदारनाथ में 800 बद्रीनाथ में 1000 और गंगोत्री यमुनोत्री में 400 यात्रियों को ही प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट में दोबारा याचिका डालने की बात कही थी और कहा था कि हम हाई कोर्ट से आग्रह करेंगे कि यात्रियों की सीमित संख्या को हटा दिया जाए, क्योंकि जब से यात्रा खुली है तब से यात्रा बहुत अच्छी तरह से सुचारू हो रखी है और किसी भी तरह से कोविड-19 के कोई मामले सामने नहीं आए हैं। जिसके बाद आखिरकार अब जाकर नैनीताल हाईकोर्ट ने यह बड़ा फैसला लिया है, और अब आप भी यात्रा बिना किसी संकोच के कर सकते हैं। बस आपको कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा, साथ ही दोनों वैक्सीन और 72 घंटे की कोविड-19 रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी।