ओएनजीसी खेल अनुभाग और एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम आमंत्रण रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेंश भर के 110 स्केटरों ने रिंक और रोड रेस में दमदार प्रदर्शन किया। स्केटिक में आरव, नैवेद्य नेगी, बानी, कीर्ति, अग्रिमा, वान्या, आरिका, मीमांसा नेगी, आदित्य, ईशान व धैर्य ने स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान फैंसी ड्रेस शो का भी आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्नों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
ओएनजीसी कॉलानी स्थित स्केटिंग रिंक में आयोजित प्रतियोंगिता का सुभारंभ मुख्य अतिथि व ओएनजीसी की कोआपरेट एडमिनिस्ट्रेशन हेड एसआर नारायणी तथा विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी के खेल प्रभारी पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एडजस्टेबल वर्ग में शीदा मदान, शौर्य, श्रीश, नायरा मुसाले, नाओमिका, अश्मी शर्मा, मार्मिक, अलकनंदा चमोली, नव्या जैन, राहिल, पूरव, फारक कुमार, हृदयाशू, बी.कृष्ण, सुकर्ति नित्या, अहलादिता व रिधि जैन विजेता रहे। क्वाड वर्ग में अद्वैत कुमार, युवान भाटिया, बानी भट्ट, एकांश अग्रवाल, आरव रौतेला, नैवेद्य नेगी, संस्क्रति, प्रसिद्, देवार्श तिवारी, देवांश गुप्ता, ओनी, अक्षिता, संस्कूति सिंह, धैर्य, स्वनिम, कीर्ति बंगवाल, निशिता, इशान चौधरी, अग्रिमा भट़ट, मानवी, राशि और कृतिका विजेता रहे।
जबकि इनलाइन वर्ग में शशांक, पूर्वी, अभिनव, काव्यांश, यशास, आर्यन, लिजेन जमीर, अरूसिका, जौनाब, मीर, राहिल, विवान, वान्या नेगी, मनसुई, अनुमेहा, यशविंदर, अमन, अपूर्वा, आरिका नेगी, ज्योत्सना, सिया राजकुमार, शिराज, अर्णव, विनय, आदित्य, जसप्रीत और मीमांसा नेगी ने शांनदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते । फैंसी ड्रेस शो के सर्वश्रेष्ठ शीर्ष 10 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी विजेताओं को ओएनजीसी के महाप्रबंधक (विद्युत) नवीन सिंगल ने मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान चीफ मैनेजर (एचआर) एमएस शालिनी जुली, जीएम (एचआर) एमएस मीरा प्रसाद, मुख्य प्रबंधक फायर सेक्शन ओएनजीसी मोहित तिवारी, एसोसिएशन के अरविंद गुप्ता और महासचिव यती गुप्ता, सह-समन्वयक अंजू गुप्ता, सदस्य मोहिता जैन, नागेंद्र नेगी, गुलाब चौधरी रेफरी, कोच जतिन, सिद्धार्थ जैन, अमित धीमान, बबीता, अक्षत जौहरी, व नाजम खान आदि उपस्थित रहे।