पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला खेल विभाग के तत्वाधान में आज कंडोलिया से देवप्रयाग मार्ग पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी और जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे मौजूद रहे ,दोनों अतिथियों द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस दौरान जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि युवा कल्याण विभाग के सहयोग से खेल विभाग द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों वर्गो में प्रथम पांच विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान भी किया जाएगा। वही इस दौरान जिला खेल अधिकारी गिरीश कुमार जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट और जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।