स्थानिय संवाददाता कुलदीप विष्ट की रिपोर्ट
पौड़ी पहुंचने वाले पर्यटक एजेंसी चौक से दूरबीन के सहारे हिमालय की बर्फीली चोटियों का कर सकेंगे दीदार, 8 लाख की लागत से एजेंसी चौक स्थित पालिका के भवन पर लगेगी दूरबीन।पर्यटन नगरी पौड़ी के लिए एक अच्छी खबर सामने निकल कर आई है। यहां एजेंसी चौक में स्थित नगर पालिका के भवन के ऊपर नगर पालिका द्वारा जल्द ही एक दूरबीन लगने जा रही है। जिसके सहारे न केवल स्थानीय लोग बल्कि आने वाले पर्यटक भी हिमालय की लंबी श्रृंखलाओं का दीदार कर सकेंगे। अब पालिका द्वारा करीब 8लाख की कीमत से दूरबीन खरीद ली गई है। जिसको की एजेंसी चौक स्थित पालिका भवन की छत पर स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि जल्द शहर के एजेंसी चौक स्थित पालिका के भवन के ऊपर आठ लाख की लागत से लाई गई दूरबीन लगाई जाएगी। जिससे स्थानीय लोगों समेत पर्यटक भी हिमालय की बर्फीली चोटियों को करीब से देख सकेंगे। कहा कि शहर के सौंदर्यीकरणB के लिए नगर पालिका द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में कई विकास कार्य इस दिशा में देखने को मिलेंगे।