पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जिले के पीठसैंण क्षेत्र के मासौ चोपडाकोट में पहुँचे जहां सीएम ने पेशावर कांड के महानायक स्वर्गीय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आज मनाए जा रहे क्रांति मेले में शिरकत की। सीएम ने स्वर्गीय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और बताया कि अब से हर साल क्रांति मेले को मनाया जाएगा सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड वीर भूमि रही है और इसी भूमि से ऐसे महापुरुषों ने भी जन्म लिया जिन्होंने देश वासियों के मन मे एक गहरी छाप छोड़ दी कुछ ऐसी ही छाप स्वर्गीय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ने हम सब के मन मे छोड़ी हैं जिन्हें देश सदियों तक इसी तरह से याद करता रहेगा सीएम ने कहा कि 23 अप्रैल 1930 का दिन इतिहास के पन्नो में कैद हो गया जिसमें ब्रिटीश हुकूमत के दौरान रॉयल गढ़वाल राइफल के हवलदार मेजर वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ने ब्रिटीश हुकूमत के उन निर्देशो को मानने से मना कर डाला जिसमे भारत की आजादी के लिए आवाज बुलंद कर रहे निहत्थे पठानो पर ब्रिटीशिस ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली को गोली चालने का हुक्म तो दिया लेकिन इन निर्देशों को मानने से इनकार कर देने वाले वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पेशावर कांड के महानायक बन गए सीएम ने कहा कि देश उन्हें आज भी नमन करता है हमारे आने वाली पीढ़ी भी ऐसे महापुरुषो के योगदान को न भूले इसलिए स्वर्गीय वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में में इसी तरह से इस दिवस पर उन्हें याद करते हुए क्रांति मेला पीठसैंण में इसी तरह से मनाया जाएगा सीएम ने कहा सरकार द्वारा जो भी घोषणाएं जनता से की जाती है उसे भाजपा सरकार अपने संकल्प के तौर पर उन्हें पूरा करती है और सीएम ने इस दौरान प्रदेश में संचालित कई योजनाओं का भी बखान भी इस दौरान किया, वहीँ सीएम ने कहा कि वे यहां की जनता का स्नेह उन्हें हर बार प्राप्त होता आया है और वे इसके लिए जनता के आभारी हैं।