जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा डॉक्टर आनंद भारद्वाज शनिवार को थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कांडाई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल समय से पहले ही बंद मिला। इसके साथ ही स्कूल में कई अनियमितताएं भी मिली। जिस पर डीईओ बेसिक ने स्कूल के प्रधानाध्यापक यशपाल सिंह रावत को निलंबित कर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय थलीसैंण संबद्ध कर दिया है। डीईओ बेसिक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में वित्तीय अनियमितता एमडीएम पंजिकाओं में गड़बड़ी, आरटी एक्ट 2009 का उल्लंघन भी पाया गया जिस पर स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।