जिला मुख्यालय पौड़ी में अविभाजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की 103वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। इस मौके पर उन्होंने स्व. बहुगुणा द्वारा पहाड़ के विकास को लेकर किए गए उनके प्रयासों को याद किया। बेनाम ने कहा कि स्वर्गीय बहुगुणा ने अविभाजित उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड के विकास को लेकर पर्वतीय मंत्रालय की स्थापना की थी। जिससे कि पहाड़ के दूरस्थ और अविकसित क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस मौके पर बेनाम ने कहा कि पौड़ी शहर को चारधाम यात्रा रुट से जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान और जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। कहा कि आगामी 27 अप्रैल को कंडोलिया मंदिर में यज्ञ कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।