पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
राजकुमार पोरी ने गुरुवार को विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विधायक ने विधानसभा में चल रही विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी सभी अधिकारियों से ली। वहीं उन्होंने पीडब्ल्यूडी के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की स्थिति सुधारने का कार्य जल्द किया जाए उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में डामरीकरण चल रहा है जिन की गुणवत्ता पर जनता सवाल उठा रही है।उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ काम करने के दौरान निर्देश भी दिए। इस मौके पर डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे, वीडियो प्रशांत कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने जंगलों में लग रही आग मैं चिंता जताते हुए गढ़वाल डीएफओ को अपने कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों लगातार सभी जंगल में जल रहे हैं जिससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है उन्होंने वन विभाग को अपने कामों में तेजी लाने के इस दौरान निर्देश दिए।