2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है, और इसी के तहत उनके राष्ट्रीय नेता लगातार उत्तराखंड का दौरा भी कर रहे हैं. जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं और आने वाले दिनों में उनके और दौरे प्रस्तावित हैं तो इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं और आने वाले दिनों में उनके और भी दौरे संभावित हैं. इसके साथ ही राजनाथ सिंह भी उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं और अब यह लिस्ट और ज्यादा लंबी होती जा रही है।
लेकिन अभी तक हर भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का इंतजार कर रहा था, और भाजपा को भी पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से प्रदेश में एक बार फिर से सत्ता में वापसी संभव है. और इसी को देखते हुए प्रदेश भाजपा संगठन ने पीएम मोदी के कई सारे दौरे उत्तराखंड में करने की अनुमति मांगी थी, इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला दौरा सामने आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं जहां वह देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले 2017 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून स्थित परेड ग्राउंड से एक विशालकाय जनसभा को संबोधित किया था, और उसके बाद भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में काबिज हुई थी, वही एक बार फिर से भाजपा के कार्यकर्ताओं को पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो 4 दिसंबर को होने जा रही जनसभा है उससे प्रदेश में बड़ा असर पड़ेगा