7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश एम्स में केंद्र सरकार द्वारा संचालित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा विभाग व एम्स प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है ।तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु चप्पे-चप्पे पर खुफिया विभाग और पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं । जौली ग्रांट एयरपोर्ट से सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एम 17 हेलीकॉप्टर की सहायता से ऋषिकेश एम्स लाया जाएगा। ऋषिकेश एम्स में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग सुरक्षित करने हेतु ट्रायल किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए आज M17 हेलीकॉप्टर को सुरक्षित ऋषिकेश एम्स में दो तीन बार उतारा गया। जिस तरह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। उसे ऐसा लगता है कि उत्तराखंड को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। वही हॉस्पिटल में मरीजों के तीमारदारों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।