आपको बता दें कि जनपद नैनीताल के अंतर्गत पडने वाली बारापत्थर पुलिस चौकी पर वर्दी में तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा जबरन एक वाहन स्वामी को रोककर शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता करने के साथ ही जबरन वसूली करने का वीडियो पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर किया गया है। जिसमें यह नशे में धुत पुलिसकर्मी जहां एक और उत्तराखंड पुलिस की मित्र पुलिस कहावत को पलीता लगा रहा है तो वही पुलिस की वर्दी भी तार तार करता हुआ दिखाई दे रहा है पुलिस कर्मी द्वारा जबरन वाहन में मौजूद व्यक्ति से ₹500 रुपए की डिमांड की जा रही है पीड़ित व्यक्ति अजय कुमार अग्रवाल जोकि रामनगर के मोहल्ला भवानीगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं उनका कहना है कि वह गुरुवार को नैनीताल स्थित हां अयार पाटा में कैटरीन के काम से जा रहे थे इसी बीच इस पुलिसकर्मी द्वारा जबरन उनका वाहन रोकने के साथ ही उनसे पैसे की डिमांड की गई उनका आरोप है कि इस पुलिसकर्मी ने उनके साथ गाली गलौज भी की ।
https://youtu.be/rFgJRGXKkOs
वहीं जैसे ही ये ये खबर सामने आई, नैनीताल एसएसपी ने बिना डायरी किए हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।