2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. वही जब हम कांग्रेस की बात करते हैं तो कांग्रेस की तरफ से कौन वो पांच प्रत्याशी होंगे जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, भले ही अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। बावजूद इसके हरिद्वार लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है। और इसकी वजह है कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं का हरिद्वार से ही तैयारी करना। जिसमें हरीश रावत और हरक सिंह रावत शामिल है। दोनों ही नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साथ रहे हैं और अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरीश रावत और हरक सिंह रावत दोनों पर ही निशाना साधा है। रेखा आर्य ने कहां की एक वक्त था की जब किसी पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को लोग बहुत गंभीरता से लेते थे, लेकिन आज जैसे हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच में हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर खटास और मिठास चल रही है उससे यह लगता है कि इन दोनों ही नेताओं की जनता के बीच में जो थोड़ी बहुत साख रह गई है वो भी ये खोते जा रहे हैं। वही हरीश रावत जी का जनता के बीच में कुछ और कहना सोशल मीडिया में कुछ और कहना मंदिर में जाकर कुछ और कहना यह सभी जनता ने देख रखा है। और मुझे पूरा भरोसा है कि हरिद्वार लोकसभा सीट में हम भारी बहुमत के साथ दोबारा जीतकर आएंगे।