2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने “शहीद सम्मान यात्रा” निकाल रखी है, यात्रा का मकसद है शहीदों का सम्मान में उनके घर के आंगन से मिट्टी लाना, और इसी के तहत पिथौरागढ़ जिले में अशोक चक्र विजेता सहित बहादुर सिंह बोहरा के परिजनों से जब आंगन की मिट्टी मांगने गए तो परिजनों और ग्रामीणों ने आंगन की मिट्टी देने से साफ मना कर दिया. साथ ही अधिकारियों के सामने ही परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि शहादत के बाद बड़े-बड़े वादे किए गए थे, शहीद के नाम पर सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन कई साल बीत गया और स्थिति वही की वही है. ना सड़क बनी है अन्य वादे पूरे हुए हैं शहीद का सम्मान करना भी सरकार भूल गई है।
शहीद की माता देवकी देवी भाई त्रिलोक सिंह ने कहा कि शहादत के समय शहीद के सम्मान में गांव को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण की बात कही गई थी लेकिन सरकारी मशीनरी ने इस वायदे को सिर्फ कागजों तक ही सीमित कर रखा।