देहरादून में पिछले लंबे समय से स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है, वही कई साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक काम पूरा नही हो पाया है, और अब जब प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है तो स्मार्ट सिटी के काम से देहरादून के आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्मार्ट सिटी का काम कब तक पूरा हो यह हर कोई जानना चाहता है क्योंकि अभी हालत ज्यादा बदले नही हैं. वहीं कब तक आम लोगों को राहत मिलेगी यह शहरी विकास मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा की
स्मार्ट सिटी के सीओ का चार्ज अभी सोनिका जी को दिया गया है, वहीं स्मार्ट सिटी से जो लाभ आम जनता को मिलना चाहिए वो नही मिल रहा है काम जिस गति से चलना चाहिए वो भी नही चल रहा है, अब मानसून भी आ गया है और मानसून के बीच में कैसे काम की गति बढ़ेगी इसको लेकर भी मैने सीओ को कहा है और जल्द ही हम उसपर कोई बड़ा निर्णय लेंगे.. और जल्द ही हम फिर से एक मीटिंग करेंगे.. क्योंकि जनता को सुविधा देना हमारा लक्ष्य है..
प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री