इस साल बाबा केदारनाथ की यात्रा शुरू होने के बाद बाबा केदारनाथ के दर से जुड़े हुए कई मामले सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए हैं, और एक बार फिर से बाबा केदारनाथ के दर से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस बार जो तस्वीरें वायरल हो रही है वह देश के एक बड़े पत्रकार सुधीर चौधरी और देश के नंबर वन न्यूज़ चैनल आज तक से जुड़ी हुई है, साथ ही कथा वाचक मोरारी बापू की भी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि इन तस्वीरों में खास क्या है जो यह इतनी वायरल हो रही है। आपको बताना चाहेंगे कि कुछ दिन पहले ही श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के बाहर कई बैनर लगाएं हैं और उनमें लिखा हुआ है कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी वर्जित है। मंदिर समिति ने यह फैसला कई वीडियो के वायरल होने के बाद लिया, जिन्होंने बाबा केदारनाथ अब अटूट विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ठेस पहुंचाया था।खासतौर पर एक वीडियो जिसमें एक युवती एक युवक को मंदिर के सामने प्रपोज कर रही थी उसके साथ ही एक और वीडियो जिसमें एक महिला गर्भ गृह के अंदर पैसे उड़ा रही थी, इसके साथ ही अन्य कई सारे सोशल मीडिया पर वीडियो की बाढ़ आ रखी है और यह सभी बाबा केदार के दर की वीडियो हैं, जहां बाबा केदार के दर्शन को छोड़कर रील बनाने का काम करते हुए खूब वीडियो वायरल हो रही हैं।
और इन्हीं सब के बाद जब बाबा केदार पर अटूट विश्वास रखने वाले भक्तों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो मंदिर समिति ने यह बड़ा फैसला लिया और बाबा केदारनाथ के साथ ही भगवान बद्री विशाल के दर पर भी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की इजाजत देने से मना कर दिया।
वहीं अब जब सुधीर चौधरी और मोरारी बाबू के इंटरव्यू की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो अब कई लोग इसके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं, कि जब मंदिर प्रांगण में किसी भी तरह की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी वर्जित है तो आखिर सुधीर चौधरी, मोरारी बापू का इंटरव्यू ठीक बाबा केदार केदार के बाहर कैसे ले रहे हैं। साथ ही जब मोरारी बापू भगवान केदारनाथ की पूजा कर रहे हैं तो उस समय भी फोटो ली गई है और उसके साथ ही वह फोटो वायरल भी हो रही है इसको लेकर भी दो सवाल खड़े कर रहे हैं।