पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉक्टर आनंद भारद्वाज द्वारा आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रछुली के निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालित नहीं पाया गया। विद्यालय में राजकीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय परसुंडाखाल से संबद्ध अध्यापिका रौबीना नदारद मिली उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कई बार अध्यापिका की बिना बताए स्कूल बंद करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। निरीक्षण के दौरान आज भी स्कूल बंद पाया गया बिना कारण स्कूल बंद करने पर सहायक अध्यापिका रोबिना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अध्यापिका को बीईओ कार्यालय पौड़ी संबद्ध कर दिया गया है।