जहां पूरे देश में दीपों के साथ दीवाली पर्व मनाई जाती है! वही जौनसार बावर में मशाल जलाकर दिवाली का आगाज किया जाता है! देर रात को जौनसार बावर के प्रमुख तीर्थ स्थल महासू मंदिर हनोल में ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में मशाल जलाकर दीपावली धूमधाम से मनाई! महिलाओं एवं पुरुषों ने तादी और हारुल गीत लगा कर समा बांधा। एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। जौनसार बावर के प्रमुख तीर्थ स्थल महासू मंदिर हनोल, बवासी देवता, ठडियार, वाशीक देवता मैन्द्रथ, चालदा देवता मोहना मैं लोगों ने धूमधाम से दीपावली मनाई। साथ ही महिलाओं बच्चों एवं ग्रामीणों ने तादी ,हारूल नृत्य कर एक दूसरे को बधाई भी दी।
वीडियो जरुर देंखे