आज बड़ी संख्या में युवा पीएचडी करना चाहते हैं और विषयों में अच्छी पकड़ अगर हो तो युवाओं को पीएचडी करना भी चाहिए वही उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय कई विषयों में पीएचडी करवाता है और इस बार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की 107 सीटों के लिए 678 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सोमेश कुमार ने बताया की
उत्तराखंड मुक्तविश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में कुल 107 शीटों पर पी एच डी के लिये प्रवेश परीक्षा हेतू कुल 678 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। परीक्षा 15 मई को राज्य के दो परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न होंगी, गढ़वाल क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एस जी आर आर पी जी कॉलेज पथरीबाग, देहरादून तथा कुमाऊ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए एम बी पीजी कॉलेज हल्द्वानी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 5 मई 2022 से डाऊनलोड कर सकते हैं।